Tuesday, October 30, 2012

what should i say 
and what should i not
should i say something 
or should i say a lot.

should i seize my lips 
and bind them with strips,
or should i leave them all open, 
and let them speak leaving 
all boundaries broken 

should i not care about pro's and con's,
should i not care about do's and dont's,
should i let my heart flow,
crossing all the limits in a single show.

should i go beyond the conventional way, 
and change the written in the single stay.
or should i be on the right way,
keeping myself safe and secure 
in each and every stay.

but the question is -
can i change this very it,
can i cross this very limit, 
can i ever be able to cross that way,
and can ever i hide myself 
becoming HIS pray.

Monday, October 29, 2012

लगती हैं साँसे येह मद्धम , लगता है पूरा भी कुछ कम.

लगती हैं साँसे येह मद्धम ,
लगता है पूरा भी कुछ कम.
लगती हैं आँखे अब यह नम,
लगती हैं ख़ुशी संजोये गम .

लगता हर लम्हा भारी सा,
लगता उजड़ा फूलवारी सा .
लगता अब भूख  न प्यास ही है,
लगता मन बिना पुष्प की क्यारी सा .
 
लगता है सवेरा धुंधला सा ,
कोहरे की चादर में लिपटा.
लगती हैं शामें धूमिल सी , 
ल्ख्स्मन को खोजे उर्मिल सी.

लगती है लाखों की भीड़ भी यों,
निर्जीव से पत्थर बिखरे ज्यो.
लगती वोह ध्वनियाँ- बातें यों ,
जो चीख रहे ये पत्थर हो.

येह जो तेरे स्वप्न हैं , 

वोह हैं तुझे ललकारते.


तू न डर जाए न छिप जाए , 

तुझे हुंकारते . 



है अगर तुझमें वोह शक्ति ,

या छिपी तुझमें कही .

तोह तू भिड जाए उसी से ,

छीन जिसने नींद ली .


करवटे अब न बदल ,

बस ऐ मेरे हमराह तू .

उठा कर तू सस्त्र अपने ,

सर्प सा फुफकार तू .


शक्ति मिलती हैं नहीं ,

उसको जो है बस गिड -गिडाता .
वोह तोह मिलती है उसे ,
जो छीन कर उसको है लाता .


तू भी अपना मान अब ,
सम्मान अपना खुद बना ले .
युद्ध करके विजयी हो ,
या प्राण युद्ध में चढ़ा दे .


डर के जीने पर ये जीवन ,
तू ना जीने पायेगा .
मर भी जायेगा अभी ,
पर मोक्ष तू ना पायेगा .


मोक्ष तो तुझको मिलेगा ,
जब लड़ेगा भय से तू .
भय का सर धड से अलग कर ,
भय को भय दे देगा तू .